किशनगंज, जुलाई 14 -- पौआखाली, एक संवाददाता । सावन मास की पहली सोमवारी 14 जुलाई को है। सावन का महीना शिव भक्तों के लिए खास माना जाता है इसमें श्रद्धालु शिवालयों में विशेष रूप से पूजा अर्चना करते हैं। नगर पंचायत पौआखाली स्थित मिलन मंदिर, अजितेश्वर मंदिर, कुमिहिया स्थित महादेव मंदिर शिवालयों में सावन की पहली सोमवारी को लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया गया है। मिलन मंदिर शिवालय मंदिर के पुजारी जयनाथ झा ने बताया कि सावन मास में सोमवार के दिन भक्तों की भीड़ लगती है। हिंदू धर्म में यह महीना बहुत ही खास माना जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...