प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 18 -- शिव मंदिर में ताला लटकने से सावन के महीने में आसपास के ग्रामीण जलाभिषेक नहीं कर पा रहे हैं। लोगों ने इसका विरोध जताया है। कंधई थाना क्षेत्र में पट्टी-चिलबिला सड़क के किनारे पूरे पांडेय गांव में भगवान शिव का लगभग 40 साल पुराना मंदिर है। मंदिर में शिवलिंग के साथ अन्य देवी-देवताओं की मूर्ति की स्थापना की गई है। आरोप है कि गहरी चक गांव के एक व्यक्ति ने मंदिर में ताला लगा दिया है। सावन के महीने में मंदिर में सफाई न होने और किसी पुजारी के न रहने से आसपास घास उगी है। ग्रामीणों ने डीएम से मंदिर का ताला खुलवाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...