गिरडीह, अगस्त 19 -- राजधनवार, प्रतिनिधि। धनवार प्रखंड के केंदुवा पंचायत के ग्राम टुगरुडीह शिव मंदिर में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी कर ली। इस बाबत स्थानीय पंसस निरंजन तिवारी ने बताया कि नित्य की तरह मंदिर के पुजारी शाम को आरती के बाद ताला लगाकर घर चले गए। सुबह जब पुजारी आये तो देखा कि ताला टूटा हुआ है तथा मंदिर में इनवर्टर, बाजा, माइक, बैटरी, स्टेब्लाइजर, लोटा व थाली नहीं है। घटना के बाद गांव वालों ने इसकी जानकारी परसन ओपी को दी। जहां परसन पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर इसकी जांच पड़ताल की। मौके पर मुखिया कार्तिक दास, गणेश तिवारी, पवन तिवारी, मिथिलेश तिवारी, आशीष तिवारी, आमीन तिवारी, संदीप सिंह, जितेंद्र सिंह, महेंद्र सिंह, मुकुंद राम, आदित्य तिवारी, दीपक तिवारी, तपन तिवारी, राजेंद्र तिवारी, गोलू तिवारी, मुकेश तिवारी, अमले...