पिथौरागढ़, अगस्त 25 -- पिथौरागढ़। देवलथल के चौखा-बर्नागांव शिव मंदिर परिसर में पौधरोपण किया। सोमवार को 130 मिलम कंपनी भाकुण्डा के पर्यावरण मित्रों ने स्थानीय लोगों के संग मंदिर परिसर में विभिन्न फलदार व छायादार प्रजातियों के पौधों का रोपण किया। वक्ताओं ने कहा कि पौधरोपण से पर्यावरण संरक्षण के साथ ही भू कटाव भी रूकेगा। यहां सुबेदार मेजर कुलदीप सिंह, नायब सुबेदार कुंदन सिंह, सुबोध पाठक, पीएलवी सुरेंद्र बसेड़ा, केशव प्रसाद, प्रमोद पाठक, पूर्व सैनिक कृष्ण सिंह नेगी, शंकर सिंह, हरीश जोशी, भुवन चंद्र, गिरीश चंद्र, दीपक गुरंग, जगत राम, आदंल बल्लभ, शंकर दत्त आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...