अमरोहा, फरवरी 20 -- हसनपुर। क्षेत्र के गांव फूलपुर-बीझलपुर के झारखंड महादेव शिव मंदिर के सुंदरीकरण कार्य में मानक के मुताबिक सामग्री न लगाने का आरोप लगाते हुए प्रबंध समिति ने जिलाधिकारी से जांच के बाद कार्रवाई की गुहार लगाई है। मंदिर कमेटी के सदस्यों का कहना है कि शिव मंदिर पर पर्यटन विभाग द्वारा एक करोड़ 16 लाख 39 हजार से सुंदरीकरण का कार्य कराया जा रहा है। कार्य सीएनडीएस संस्था कर रही है। आरोप लगाया कि संस्था के अधिकारियों व ठेकेदार की मिलीभगत के चलते कार्य में प्रयुक्त सामग्री की गुणवत्ता ठीक नहीं है। यात्री शेड में बुनियादों की गहराई मानक अनुसार नहीं है। बुनियादों में पीसीसी भी मानक के अनुसार नहीं की गई है। पिलर तथा लेंटर के उपयोग में लाया जाने वाला सीमेंट व सरिया घटिया कंपनी का है। आरोप लगाया कि शिव मंदिर के परिसर में लगी इंटरलॉकिंग ...