बगहा, अगस्त 5 -- भितहा। सावन मास के अंतिम सोमवारी को खैरवा पंचायत के ग्राम गुलरिया में अवस्थित शिव मंदिर में जलाभिषेक के लिए गुलरिया सहित आस पास के लगभग तीन सौ बालिकाओं ,महिलाओं एवं शिवभक्तों द्वारा बररिहा नरायण दास के कुटी के पास गंडक नदी से जल भर कर लाया गया। इस दौरान सुबह से हीं रिमझिम बारिश होती रही। वहीं शिवभक्तों द्वारा बारिश में भिगते हुए और कतारबद्ध होकर पदयात्रा करते हुए नरायण दास के कुंटी पर पहुंच कर जल भराई किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...