लातेहार, अप्रैल 15 -- लातेहार, प्रतिनिधि। शहर के बाजारटांड़ स्थित प्राचीन शिव मंदिर के पास लगा हाई मास्क लाइट को अभी तक चालू नहीं किया गया गया। शाम ढलते ही मंदिर का इलाका अंधेरे में डूब जाता है। हालांकि कुछ लाईट भी लगे हैं,जो पर्याप्त नही हैं । अति व्यस्ततम मार्ग होने के कारण प्रतिदिन हजारों छोटे बड़े वाहन इन मार्गों से होकर गुजरते हैं। ऐसे में मुख्य मंदिर पर लगा हाई मास्क लाइट चालू नहीं होना विभाग की कमियां उजागर करती है। यहां सड़क पर बड़े वाहन यत्र तत्र खड़ी रहती है और अंधेरा रहने के कारण कई बाइक सवार इन वाहनों से टकराकर दुर्घटना के शिकार होते हैं। स्थानीय लोगों ने शीघ्र ही लाईट को चालू कराने की मांग की हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...