पूर्णिया, दिसम्बर 6 -- जलालगढ़, एक संवाददाता।शुक्रवार की सुबह करीब 6:30 बजे पूर्णिया से अररिया जा रही एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर वैसा सीमा गांव स्थित शिव मंदिर के पास गड्ढे में पलट गई। इस हादसे में कार में सवार पांच लोगों में से चार लोग घायल हो गए जबकि एक 10 वर्षीय बच्चा सुरक्षित रहा। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जलालगढ़ लाया गया। वहां इलाज कर रहे डॉक्टर ने घायलों की स्थिति गंभीर देखते हुए सभी को बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया रेफर कर दिया। घायलों की पहचान अररिया जिले के नरपतगंज थानाक्षेत्र स्थित चंदा गांव निवासी गौरी शंकर (35 वर्ष), पूजा राउत (29 वर्ष) पूजा भगत, सुयोग्य अग्रवाल और रमेश राउत (30 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी का इलाज पूर्णिया में जारी है। हादसे की सूचन...