गोरखपुर, अप्रैल 13 -- घघसरा, हिन्दुस्तान संवाद। सहजनवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर नौ पिपरा में स्थित पिपरेश्वर महादेव चतुर्मुखी बऊरहबा बाबा मंदिर का 198 लाख रुपये से कायाकल्प होगा। यह मंदिर क्षेत्र के लोगों के आस्था का बड़ा केंद्र है। पूजा के अलावा यहां पर शादी-विवाद के लिए भी छोटे कार्यक्रम किए जाते हैं। नगर पंचायत की तरफ से मंदिर को आकर्षक बनाने के लिए डीपीआर तैयार कर शासन को भेजा गया था। शासन ने जीर्णोधार के कार्य को वंदन योजना में शामिल करते हुए 198.48 लाख रुपये की स्वीकृति दी है। शासन से मिलने वाले धन से सीसी रोड बनाने के साथ ही इंटरलॉकिंग के काम भी किए जाएंगे। साथ ही मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइट लगाई जाएगी। मंदिर पर पूजा पाठ के लिए आने वाले लोगों के ठहरने और जरूरी कार्यों के लिए एक बड़ा धर्मशाला का भी निर्माण किया जाएगा। नगर पंचायत...