गोरखपुर, फरवरी 26 -- चौरीचौरा, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के ग्राम महादेवा जंगल के प्रसिद्ध शिव मंदिर, नगर पंचायत चौरीचौरा के मोती मंदिर, राम जानकी मंदिर, ग्राम डुमरी खुर्द के शिव मंदिर, ग्राम बधाड के महादेवा शिव मंदिर, चौरीचौरा तहसील परिसर में स्थित शिव मंदिर की महाशिवरात्रि पर्व को लेकर साफ सफाई के साथ सजावट किया गया। बुधवार की भोर से महाशिवरात्रि पर्व पर शिवालयों पर शिवभक्त जलाभिषेक के लिए पहुंचेंगे। नगर पंचायत चौरीचौरा के अध्यक्ष सन्नी जायसवाल ने बताया कि नगर पंचायत क्षेत्र के सभी शिव मंदिरों की साफ सफाई के फूलों से सजावट आदि कराए गए हैं। सबसे ज्यादा शिवभक्तों की भीड़ महादेवा जंगल के शिवमन्दिर पर लगता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...