देवघर, फरवरी 25 -- देवघर, प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के अवसर पर 26 फरवरी को बाबा वैद्यनाथ की नगरी देवघर में भव्य व आकर्षक शिव बारात निकाली जाएगी। इस दौरान शिव बारात में विभिन्न प्रकार की झांकियों सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शिव बारात देखने के लिए बाबाधाम में उमड़ेगी। वहीं महाशिवरात्रि के मौके पर शिव बारात में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हो इसे लेकर उपायुक्त के निर्देशानुसार देवघर नगर निगम द्वारा शिव बारात रुट लाइन को अतिक्रमण मुक्त किया गया। ताकि यहां आने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी नहीं हो। इसे लेकर सोमवार को नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा शिव बारात रुट लाइन का निरीक्षण किया गया। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि महाशिवरात्रि महोत्सव को ध्यान में रखते हुए पूरे शिव बार...