साहिबगंज, फरवरी 22 -- बोरियो। महाशिवरात्रि पर बोरियो के विभिन्न शिवालयों का रंग-रोगन हो चुका है। मौके पर 26 फरवरी को बोरियो मेन रोड स्थित शिव मंदिर से देर शाम करीब सात बजे आयोजन समिति के अध्यक्ष आलोक सेन के नेतृत्व में गाजे-बाजे के साथ शिव बारात निकाली जायेगी। शिव बारात में भूत-पिशाच, वैताल, बैल, भालू, बंदर सहित देवी, देवताओं की झांकी शामिल रहेगी। शिव बारात बाजार भ्रमण कर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित शिवालय पहुंचेगी। वहां देररात को शिव-पार्वती विवाह होगा। आयोजन समिति के टिंकू सेन, सोनू भगत, शंभू दत्ता, कालो सेन सहित कई शिव भक्त महाशिवरात्रि को सफल बनाने में जुटे हैं। इधर, बोरियो पुराना शिवालय,दनवार पहाड़, चांदनी चौक स्थित शिवालय को भी सजाया-संवारा जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...