प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 26 -- कुंडा, संवाददाता। बिहार इलाके के पटवारा बारौं गांव में कामेश्वर महादेव मंदिर का निर्माण कराया गया है। यहां प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा के लिए शिव बारात निकाली गई। शिव बारात में भजन से क्षेत्र का माहौल भक्तिमय हो गया। पटवारा बारौं गांव में नवनिर्मित शिव मंदिर में प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा के पहले शिव बारात निकाली गई। शिव बारात लेकर युवा डीजे के धुन पर थिरकते, अबीर गुलाल उड़ाते पटाखे फोड़ते हुए चल रहे थे। शिव बारात छतार, हनुमत धाम, संतोषी माता मंदिर, पूरे शिव भीख मंदिर, चामुंडा देवी मंदिर होते हुए वापस मंदिर पर पहुंची। आचार्य हेरम्ब तिवारी के वैदिक मंत्रों के बीच मंदिर में शिव परिवार की प्राण प्रतिष्ठा हुई। इस दौरान पूरा इलाका हर-हर महादेव के जयकारे से गूंजता रहा। इस मौके पर संयोजक राम बरन त्रिपाठी, शिवाकान्त, ...