चंदौली, फरवरी 24 -- सकलडीहा, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली परिसर में रविवार को महाशिवरात्रि पर शिव बारात को लेकर डिप्टी एसपी रघुराज के नेतृत्व में आयोजकों के साथ बैठक हुई। इस दौरान सीओ रघुराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर अराजक तत्वों पर खास नजर रहेगी। किसी भी हाल में कानून हाथ मे लेने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। इसके साथ ही शिव बारात पर ड्रोन से नजर रखी जायेगी। सीओ रघुराज ने कहा कि महाशिवरात्रि पर क्षेत्र के चतुर्भुजपुर स्थित प्राचीन स्वयंभू बाबा कालेश्वरनाथ मंदिर पर दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ती है। इसको देखते हुए वहा बैरिकेटिंग और वाहन पार्किग की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही महिलाओं और पुरुषों का अलग-अलग प्रवेश द्वार होगा। रेलवे लाइन के पास मंदिर होने के कारण बड़ी संख्या मे लोग ट्रैक पार करते है। इसलिए वहा भी पुलिस तैनात रहेगी। वही शाम को सकलडीह...