हजारीबाग, फरवरी 18 -- बरही प्रतिनिधि। बरही पूर्वी पंचायत स्थित बरही नदी शिव मंदिर परिसर में महाशिवरात्रि और शिव बारात को लेकर कमेटी बनाई गई। शिवमंदिर परिसर में बरही पूर्वी पंचायत के श्रद्धालुओं की बैठक हुई। अध्यक्षता गणेश सिंह ने की। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि महाशिवरात्रि पूजा धूमधाम से की जाएगी और भव्य शिवबारात निकाली जाएगी। पूजा और शिव बारात को शांति और सौहार्द से संपन्न करने के लिए अध्यक्ष संतोष ठाकुर, उपाध्यक्ष संतोष यादव, सचिव अशोक यादव, कोषाध्यक्ष मनीष कुमार को बनाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...