देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर के निर्देश पर शुक्रवार को देवघर नगर निगम द्वारा शिव बारात रूट से अतिक्रमण हटाया गया। इस दौरान भारती होटल से लेकर सरदार पंडा गली होते हुए मंदिर के वीआईपी गेट तक पथ के दोनों तरफ अतिक्रमण मुक्त कराया गया। मौके पर नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा द्वारा अतिक्रमण करने वाले सभी दुकानदारों को चेतावनी देते हुए हुए कहा गया की दुबारा पथ का अतिक्रमण किया गया तो नगर पालिका अधिनियम की सुसंगत धारा के तहत अर्थदंड भी लगाया जाएगा। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत महाशिवरात्रि को लेकर बाबा वैद्यनाथ मंदिर प्रांगण से लोहे की पेटी व अन्य सामान विक्रेताओं की दुकानें हटायी गयी। साथ ही जिला प्रशासन के पुलिसबल के सहयोग से बाबा वैद्यनाथ मंदिर परिसर में फूल, बिल्वपत्र व अन्य सामग्री बेचने...