फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद। नीलकंठ मंदिर सेक्टर-8 फरीदाबाद में चल रही शिव पुराण कथा के चौथे दिन कथा व्यास डॉ. बांके बिहारी ने बताया कि शिव पुराण भगवान का ही स्वरूप है। यह भक्तों को धर्म, अर्थ, काम और मोक्ष प्रदान करता है। उन्होंने कहा कि इसकी कथा सुनने से आत्मा शुद्ध होती है और जीवन में अमरता का मार्ग मिलता है। इस अवसर पर मुख्य यजमान के रूप में अधिवक्ता अमित सेन और प्रो. रेखा सेन मौजूद रहे। मंदिर समिति अध्यक्ष सीए सतीश मित्तल ने बताया कि कथा प्रतिदिन शाम 5 से 7 बजे तक होती है और दोपहर में भंडारे की व्यवस्था रहती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...