सीतापुर, जुलाई 29 -- बिसवां। पत्थर शिवाला मंदिर परिसर में चल रही सात दिवसीय संगीतमय श्री राम कथा में मंगलवार को बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। मानस मर्मज्ञ पंडित सुबोध शास्त्री ने भक्तों को शिव पार्वती के विवाह की कथा का श्रवण कराते हुए कहा कि भगवान शिव की बारात जब हिमाचल पहुंची तो माता पार्वती के माता पिता बारात में सम्मिलित भूत, प्रेत औघड़ को देखकर चकित रह गए। उन्होंने कहा कि शिव दुनिया के सबसे तेजस्वी थे। वे पार्वती को अपने जीवन का हिस्सा बनाने वाले थे। भगवन शिव एवं पार्वती की शादी में सभी देवी देवता और असुर भी वहां पहुंचे। रोहित नाथ सिंह, अनिल कुमार मिश्रा, कौशल मिश्रा, जयेंद्र प्रताप सिंह और प्रेमशंकर बाजपेयी आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...