दुमका, फरवरी 16 -- दुमका, प्रतिनिधि। सार्वजनिक मंदिर मुनिबाबा कुटिया में शिव-पार्वती की प्रतिमा का प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम सोमवार से किया जाएगा। पहले दिन महिलाओं के द्वारा कलश यात्रा निकाली जाएगी। कलश यात्रा के बाद पूजा-अर्चना शुरू किया जाएगा। धार्मिक अनुष्ठान के बाद रात्रि 8 बजे कुमारी भोजन,ब्राह्मण भोजन एवं महाप्रसाद का वितरण किया जाएगा। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम में बासुकीनाथ धाम के पुरोहितों को बुलाया गया है। प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर पूरे इलाकों का वातावरण भक्तिमय हो गया है। मुहल्ले के लोग प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारी में जुटे हुए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...