मुरादाबाद, नवम्बर 4 -- राष्ट्रीय पुजारी परिषद द्वारा संचालित हिंदू संस्कार केंद्र ने देहरी गांव स्थित काली माता मंदिर में शिव परिवार की प्रतिमा स्थापित कराई। स्थापना से पूर्व प्रतिमाओं की शोभायात्रा एवं कलश यात्रा निकाली गई। शोभायात्रा काली माता मंदिर से आरंभ होकर गोविंद नगर, नीलकंठ मंदिर, हनुमान मूर्ति चौराहा, सरकारी स्कूल होते हुए काली माता मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभायात्रा में बैंड की धुन और ढोल की थाप पर श्रद्धालु झूमते रहे। मुख्य यजमान फूलवती सूरज रहे। व्यवस्था में महंत राघव दास, पुजारी महेंद्र,विनोद शर्मा, श्याम कृष्ण रस्तोगी, हरीश, श्यामो देवी, बबीता रानी, कुशल, कुणाल,ताराचंद, राहुल आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...