शाहजहांपुर, अगस्त 7 -- शाहजहांपुर। शिव तेरस के अवसर पर क्षेत्र के प्रमुख शिवालयों में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। सबसे अधिक भीड़ फिरोजपुर स्थित प्रसिद्ध शिवधामपुर मंदिर में देखने को मिली, जहां तड़के सुबह से ही श्रद्धालुओं की कतारें लग गईं। जलाभिषेक के लिए भक्तों ने ओम नम: शिवाय के जयकारों के बीच मंदिर परिसर को गूंजायमान कर दिया। वहीं, कलान के पटना स्थित देवकली मंदिर में भी भक्तों की भारी भीड़ रही। दूर-दराज से आए लोगों ने मंदिर में दर्शन-पूजन कर सुख-शांति की कामना की। उधर, शहर के विश्वनाथ मंदिर और पुवाया रोड स्थित त्रिलोकीनाथ मंदिर में भी श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ती रही। स्थानीय प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए सुरक्षा के साथ-साथ पेयजल, चिकित्सा और छाया की समुचित व्यवस्था की थी। शाम को भजन-कीर्तन और शिव महाआरती होगी...