रायबरेली, अक्टूबर 12 -- फुरसतगंज। क्षेत्र के पीढ़ी गांव में स्थित तपेश्वर नाथ बाबा के परिसर में आयोजित श्रीमद भागवत कथा में तीसरे दिन बाल व्यास महेंद्र कृष्ण कन्हैया जी महाराज ने शिव बारात का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि शिव जी का विवाह वैदिक रीति से हुआ था। जब शिव जी, पार्वती माता से विवाह करने के लिए अपनी बारात के साथ उनके द्वार पर पहुचे, तब उस बारात और शिव जी के स्वरूप को देखकर कई लोग भयभीत हो गए थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...