जहानाबाद, मई 12 -- भदासी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया सैकड़ों की संख्या में लोग आयोजित शिव चर्चा में हुए शामिल अरवल, निज संवाददाता सदर प्रखंड के भदासी सूर्य मंदिर के प्रांगण में सोमवार को एकदिवसीय शिव गुरु चर्चा का आयोजन किया गया। जिसका मुख्य उद्देश्य शिव जन-जन के गुरु हो। इस विषय पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इस अवसर पर उपस्थित शिव शिष्य परिवार को संबोधित करते हुए औरंगाबाद से आए शिव पूजन सिंह ने कहा कि शिव गुरु की दया ही वास्तविक दीक्षा है। उन्होंने इस पर विस्तार पूर्वक चर्चा करते हुए कहा कि गुरु अपने शिष्य के उत्तरदायित्व का जिम्मेदारी लेते हैं। कब जब शिष्य उनके बताए रास्ते पर चलता है तब उन्होंने कहा कि कहा कि इस कालखंड में सर्वप्रथम साहब श्री हरीद्रानंद जी ने शिव को अपना गुरु बनकर जगत म...