सहरसा, जनवरी 5 -- नवहट्टा, एक संवाददाता। शिव गुरु महोत्सव की प्रखंड स्तरीय मासिक संगोष्ठी का आयोजन सोमवार को खड़का तेलवा क्रिकेट मैदान में किया जा रहा है। कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के दर्जनों गांवों से सैकड़ों शिव शिष्य परिवारों से जुड़े शिव शिष्यों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। कार्यक्रम स्थल पर बनाए जा रहे मंच, पंडाल सहित अन्य तैयारियां अंतिम चरण में हैं। शिव शिष्य गिरिवर चांद ने बताया कि शिव शिष्य भाई परमेश्वर जी द्वारा एक दिवसीय मासिक संगोष्ठी को संबोधित किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...