चतरा, नवम्बर 30 -- चतरा, संवाददाता। शिव शिष्य परिवार के द्वारा 30 नवंबर को बाबा घाट मैदान में शिव गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में चतरा जिला के अलावा झारखंड और बिहार के विभिन्न जिलों से भी शिव शिष्य आये थे। कार्यक्रम का उद्देश्य महेश्वर शिव के गुरु स्वरूप से एक-एक व्यक्ति का शिष्य के रूप में जुड़ाव हो सके। कार्यक्रम की शुरुआत शिव बंदना और भजन से किया गया। महोत्सव में आए दीदी एवं भैया के स्वागत में शिव शिष्य अरुण कुमार शर्मा व उनके सहयोगी भाइयों ने काफी मेहनत किया। इस कार्यक्रम में हमारे गुरु शिव एक अनुभूति पर उपस्थित शिव शिष्य एवं शिष्याओं द्वारा विस्तृत रूप से जानकारी दी गई शिव शिष्य साहब हरिद्रा नन्द जी के संदेश को लेकर आईं मुख्य वक्ता दीदी बरखा ने कहा कि शिव केवल नाम के नहीं अपितु काम के गुरु हैं। शिव के औघड़दानी स्वरूप स...