गंगापार, मई 30 -- रत्यौरा दोहथा मोड़ के शिव कैलाश यादव का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर हुए चयन से जहां उनके परिवार में खुशी का माहौल है वहीं उनके इस पद पर हुए चयन के बाद कोरांव तहसील का भी नाम रोशन हुआ है। शिव कैलाश यादव पुत्र लल्लन प्रसाद यादव गरीब परिवार में पैदा हुए। अपनी असाधारण मेहनत, लगन और दृढ़संकल्प से उन्होंने एक प्रेरणादायक मिसाल कायम की है। मूलभूत सुविधाओं से वंचित किसान परिवार में पैदा हुए शिव कैलाश यादव दिन में पिता के साथ खेती में हाथ बंटाने के बाद शाम को लगन के साथ तैयारी करते थे। स्थानीय गोपाल विद्यालय इंटर कॉलेज में इंटर तक की शिक्षा लेने के बाद उन्होंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से स्नातक और परास्नातक की शिक्षा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...