धनबाद, अगस्त 5 -- धनबाद शक्ति मंदिर में सावन की अंतिम सोमवारी पर शिव शक्ति जागरण का आयोजन किया जाएगा। प्रसिद्ध भजन गायक राजू सिंह अनुरागी के भजनों से पूरा शक्ति मंदिर गुंजायमान हुआ। शुरुआत गणेश वंदना से हुई। इसके बाद बाब के भजनों की ऐसी लरी सजी की देर रात तक भक्त मंदिर परिसर में बनाए पंडाल में डटे रहे और भजनों की बहती गंगा में गोते लगाते रहे। भजनों में गायक मनोज सेन, राजू सिंह अनुरागी, गौरव अरोड़ा, रूपेश कुमार, सिमरन कौर, गोपी चौधरी ने समा बांध दिया। महादेव के साथ- साथ मां गौरी के भजनों पर भक्त पूरी रात झूमते रहे। आयोजन को सफल बनाने में पूरे मंदिर कमेटी का योगदान रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...