मुरादाबाद, अगस्त 1 -- मुरादाबाद। नया मुरादाबाद स्थित महाकालेश्वर धाम में चल रही शिव महापुराण कथा को विश्राम दिया गया। कथा व्यास आशीष माधव शास्त्री ने महाकालेश्वर धाम को भगवान शिव का परम धाम बताते हुए द्वादश ज्योतिलिंग का महात्म्य बताया। इसके बाद यज्ञ किया गया। श्रद्धालुओं ने आहुतियां देकर मंगल कामना की। इसके बाद भोग लगाकर भंडारा आरंभ किया गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भोग ग्रहण किया। व्यवस्था में ओम संस परिवार, दीपक गोयल, संतोष गुप्ता, अजीत अग्रवाल, अखिलेश कोठीवाल, यशपाल गुप्ता,केके गुप्ता, राजीव शर्मा आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...