अलीगढ़, मार्च 19 -- शिव और शंकर में कोई भेद नहीं -विवेकानंद ग्रुप ऑफ़ कॉलेज में हुआ गुरू वंदना महोत्सव फोटो- अलीगढ़। शंकराश्रम स्वामी के सानिध्य में गुरु वंदना महोत्सव का आयोजन बुधवार को विवेकानंद कॉलेज में हुआ। जिसमें ग्यारहवें मठाधिपति सारस्वत सद्गुरु स्वामी शामिल हुए। कॉलेज चेयरमैन एडवोकेट अनिल सारस्वत ने महाराज का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि समाज कल्याण के लिए दक्षिण भारत के सुदूर प्रान्त कर्नाटक से हजारों किलोमीटर की यात्रा तय करके उत्तर भारत में आकर स्वामीजी आए हैं। स्वामीजी ने प्रवचन में शिव भगवान की महिमा का वर्णन किया और कहा शिव और शंकर में कोई भी भेद नहीं है, ओम नमः शिवाय पांच शब्द मंत्र का महत्व बताया एवं सबको अनुरोध किया की दिन में 10 मिनट से शुरुआत करें और भगवान से अपने आप को जोड़े। कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने महाराज के स्व...