गाज़ियाबाद, फरवरी 24 -- गाजियाबाद। राजनगर एक्सटेंशन स्थित अशियाना पाम कोर्ट सोसाइटी के क्लब हाउस में 89वां शिव जयंती महोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारी लवली दीदी ने परमात्मा शिव के अवतरण की घटनाएं, मानवता के लिए किए गए उनके कल्याण एवं आदि सनातन देवी देवता धर्म की पुनर्स्थापना की अलौकिक घटनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर पूर्व पार्षद राजेंद्र त्यागी ने भी अपने आध्यात्मिक अनुभवों को साझा किया। इसके बाद शिव ध्वजारोहण कर सभी ने आध्यात्मिक जीवन जीने की प्रेरणा ली। कार्यक्रम में मोहन नगर राजयोग सेवा केंद्र के सरंक्षण में आशियाना पाम कोर्ट, गुलमोहर गार्डन, केडीपी ग्रैंड सवाना, केडब्ल्यू सृष्टि, क्लासिक, रिवर हाइट्स, यूनिनव हाइट्स, एसएस सफायर और मोती रेजिडेंसी के रहने वाले ब्रह्माकुमारी के छात्रों ने प्रतिभाग किया।

हिं...