प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 23 -- लक्ष्मणपुर। स्थानीय सीएचसी परिसर में मंगलवार को स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के तहत नि:शुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर लगा। मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रशांत सिंह और भाजपा नेता अशोक मिश्र ने संयुक्त रूप से फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। इसके बाद शिविर में आने वाले मरीजों का चिकित्सकों की टीम ने परीक्षण किया। शिविर में कुल 985 मरीजों का परीक्षण हुआ। इसमें 595 महिला, 390 पुरुषों ने परीक्षण कराया। शिविर में डॉ. मधु यादव, डॉ. शैलेश वैश्य, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. इंद्र प्रकाश, डॉ. अमित पटेल, डॉ. नागेश्वर आदि स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...