फरीदाबाद, नवम्बर 2 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत और डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को एनआईटी तीन स्थित सामुदायिक केंद्र में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें 75 लोगों ने रक्तचाप, शुगर, बीएमआई, और सामान्य स्वास्थ्य जांच कराई। इस दौरान डॉक्टरों ने लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की सलाह दी। शिविर की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर की गई। डॉ. सूरज प्रकाश आरोग्य केंद्र के डॉक्टरों ने मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है। सुबह-शाम ठंड बढ़नी शुरू हो गई है। इस मौसम में खांसी, जुखाम, बुखार सहित अन्य बीमारियों तेजी से लोगों को अपनी गिरफ्त में लेती है। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए यह मौसम बहुत संवेदनशील माना जाता है। इसलिए बचाव जरूरी है। अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत समिति के राष्ट्री...