बेगुसराय, फरवरी 22 -- बछवाड़ा। अंचल कार्यालय की ओर से रानी-एक, रानी-दो व रानी-तीन पंचायतों में शनिवार को शिविर लगाकर भू-स्वामियों से भू- लगान की राशि वसूल की गई। शिविर में मौजूद राजस्व कर्मचारी मो. मुस्तफा ने बताया कि शनिवार को तीनों पंचायतों से कुल सात हजार रुपये भू- लगान की राशि वसूल की गई। विगत 1 अप्रैल 2024 से 22 फरवरी 2025 तक कुल 3 लाख 84 हजार 160 रुपये भू-लगान की राशि वसूल की गई है। बताया कि 31 मार्च तक भू-लगान जमा नहीं करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध राशि वसूली के लिए नीलाम पत्रवाद की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...