सीतामढ़ी, अप्रैल 4 -- सीतामढ़ी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सभी पंचायतों के अनुसूचित जाति व जनजाति टोलों में विकास योजनाओं के आच्छादन (क्रियान्वयन) के लिए विशेष शिविर आयोजित की जाएगी। इसकी तैयारी को लेकर बुधवार को कलेक्ट्रेट के परिचर्चा भवन में डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। मौके पर डीएम श्री पांडेय ने विभागीय दिशानिर्देश के तहत अधिकारियों को शिविर आयोजन की सभी आवश्यक तैयारी करने का निर्देश दिया। वहीं मौके पर जिला कल्याण अधिकारी सुभाष चंद्र राजकुमार ने कल्याण विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों को शिविर आयोजन से संबंधित जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनुसूचित जाति व जनजाति कल्याण विभाग के तहत व बिहार महादलित विकास मिशन के गाइडलाइन के तह...