बिहारशरीफ, अप्रैल 22 -- शिविर लगा योजनाओं का दिया गया लाभ चेवाड़ा, निज संवाददाता । प्रखंड की एकरामा पंचायत के कैमरा , लहना पंचायत के चारी और सियानी पंचायत के करण्डे महादलित टोले में शिविर लगाकार वंचित गरीबों को योजनाओं का लाभ दिया गया। बीडीओ विपिन कुमार ने बताया कि सप्ताह में दो दिन बारी-बारी से सभी महादलित टोलों में शिविर लगाया जाएगा। मुख्य उद्देश्य हर महादलित परिवार को सरकारी योजनाओं का लाभ देना है ।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...