सहरसा, मई 15 -- महिषी एक संवाददाता । प्रखण्ड कार्यालय स्थित सभागार में शिविर लगाकर बीडीओ सह बीईओ सुशील कुमार ने नव नियोजित शिक्षकों के बीच नियोजन प्रमाण पत्र का वितरण किया। मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड में वर्ग 1 से 12वीं तक कुल 148 शिक्षकों का नियोजन हुआ है, जिसमें 1 से 5 वर्ग तक 77 शिक्षक, 6 से 8 वर्ग तक 24 शिक्षक, 9 से 10 वर्ग तक के लिए 24 तथा 11वीं से 12वीं तक के लिए 23 शिक्षक शामिल हैं। बीडीओ ने नव नियोजित शिक्षकों को नियोजन प्रमाण पत्र देते कहा कि राष्ट्र निर्माण में शिक्षक की अहम भूमिका होती है, जिसकारण शिक्षकों को राष्ट्र निर्माता कहा जाता है। उन्होंने नव नियोजित शिक्षकों को योगदान के बाद नियमानुसार नियमित स्कूल में बने रहने और शिक्षण कार्य करने को कहा। मौके पर ऑपरेटर कुन्दन कुमार, लेखापाल चंदन कुमार, रविकांत रमण, संतोष कुमार सह...