चक्रधरपुर, सितम्बर 21 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर प्रखंड कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष सह बीस सूत्री सदस्य विजय सिंह सामाड की अगुआई में रविवार को प्रखंड के नलिता पंचायत कायदा गांव में एक शिविर लगाकर पेंशन से वंचित बुजुर्गो का आवेदन फार्म भरवाया गया, साथ ही जो किसान फसल बीमा से वंचित है, उनका फसल बीमा के लिए आवेदन फार्म भरवाया गया। मौके पर विजय सिंह सामाड ने ग्रामीणों को सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी। साथ ही कहा कि जानकारी के अभाव में लोग आवेदन फार्म जमा नहीं करवा पाते है, इसलिए पार्टी द्वारा लगातार शिविर लगा कर ऐसे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम किया जाता है। मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...