सिमडेगा, फरवरी 25 -- बानो/ठेठईटांगर, प्रतिनिधि। प्रखंड के कनारोवां पंचायत भवन के जराकेल में राजस्व शिविर का आयोजन किया गया। मौके पर सीओ रवि भुषण प्रसाद उपस्थित थे। शिविर में ग्रामीणों के भुमि सबंधी विभिन्न समस्या के बारे में जानकारी ली गई। मौके पर लगान रसीद 15, भु अर्जन के 35, दाखिल खारिज के 5 पंजी टु सुधार के लिए 10 आवेदन प्राप्त जमा हुए। शिविर में अंचल निरिक्षक विल्सन केरकेट्टा, राजस्व कर्मचारी मिथलेश कुमार, विकास मघैया, लोकनाथ सिंह, बुद्धेश्वर सिंह, चंद्रभूषण सिंह, कुलदीप सिंदुरिया, चंद्रमा बड़ाइक, बिरसन सिंह, रामचंद्र बड़ाइक, परशुराम सिंह, नारायण बड़ाइक, विकास बड़ाइक, महावीर बड़ाइक, इलू बड़ाइक, चरकु देवी, अमनू लोहरा, शिखा कुमारी, महेश सिंह आदि उपस्थित थे। राजस्व शिविर में दाखिल खारीज के दस आवेदन जमा ठेठईटांगर अंचल कार्यालय में सोमवार ...