लखीसराय, मई 23 -- सूर्यगढ़ा, नि.प्र.। नगर परिषद के वार्ड संख्या 17 के पुरानी बाजार के महादलित टोले में गुरुवार को वार्ड पार्षद अमलेश कुमार की देख रेख में शिविर लगाया गया। वार्ड के लोगों ने शिविर में आकर अपना लेबर कार्ड बनाया। महिला और पुरूष मजदूरों ने आधार कार्ड, बैंक खाता की फोटो स्टेट तथा मोबाइल नंबर जमा किया। कर्मी विकास कुमार और अन्य की सहायता से यह कार्ड बनाया गया। श्री कुमार ने कहा कि लेबर कार्ड बन जाने पर सात हजार रुपए खाते में आएंगे। किसी दुर्घटना में मौत होने पर चार लाख राशि मिलने का प्रावधान है। लोगों ने कहा कि तीन सौ रुपए कार्ड बनाने में लग रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...