जहानाबाद, जुलाई 11 -- करपी, निज संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र करपी के द्वारा शिविर लगाकर एचपीवी वैक्सीन लगाया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार ने बताया कि महिलाओं के गर्भाशय की कैंसर से बचाव के लिए यह वैक्सीन की शुरुआत की गई है। इस विद्यालय की 87 छात्राओं को वैक्सीन दिया गया। 7 वर्ष से लेकर 14 वर्ष की बच्चियों को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा मुफ्त में वैक्सीन लगाया जा रहा है। अक्सर देखा जा रहा है कि महिलाओं में गर्भाशय की कैंसर की समस्या बढ़ती जा रही है। सरकार ने इसकी रोकथाम के लिए वैक्सीन तैयार करवाया।जिसे अब लाभुकों को लगाया जा रहा है। इससे महिलाओं में कैंसर की भयानक समस्या का अंत हो सकेगा। इन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि इस वैक्सीन को निश्चित रूप से...