कटिहार, दिसम्बर 28 -- फलका, एक संवाददाता शनिवार को डेयरी,मत्स्य एवं पशु संसाधन विभाग द्वारा प्रायोजित आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-टू के तहत बेहतर पशु स्वास्थ्य प्रबंधन के आधारभूत व्यवस्था के अंतर्गत भंगहा पंचायत के कोऑपरेटिव गोदाम के समीप एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन किया गया।शिविर का विधिवत उद्घाटन स्थानीय मुखिया प्रीति पटेल,पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल के द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया।जबकि शिविर का संचालन पशु चिकित्सा पदाधिकारी पोठिया के डॉक्टर सुजीत कुमार ने किया।उद्घाटन उपरांत पैक्स अध्यक्ष संजय पटेल ने बताया कि सरकार एवं विभाग का यह सराहनीय कार्यक्रम है। पशुपालकों को इसका लाभ लेना चाहिए। शिविर में पशुपालकों को पशु के बांझपन का रोकथाम एवं उपचार की जानकारी दिया गया।साथ ही उपचार भी किया गया। शिविर में पशु चिकित्स...