बेगुसराय, फरवरी 3 -- भगवानपुर। समाहर्त्ता बेगूसराय ने प्रखंड के सभी हल्का/पंचायत में राजस्व वसूली महाभियान के तहत शिविर लगाने का निर्देश सभी सीओ को दिया है। शिविर में लगान वसूली के साथ -साथ जमाबंदी में लगान अपडेट करते हुए लगान वसूली की जाएगी।इसके लिए प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में तिथिवार वार शिविर लगाया जाएगा। लगान वसूली के लिए मोख्तियारपुर में 4 फरवरी को, बनवारीपुर व किरतपुर में 5 फरवरी को, महेशपुर व संजात में 6 फरवरी को, तकिया व नरहरिपुर में 7 फरवरी, काजी रसलपुर व चंदौर में 8 फरवरी को, लखनपुर में 10 फरवरी, दामोदरपुर में 11 फरवरी, रसलपुर में 13 फरवरी, मेहदौली में 15 फरवरी, भीठ सारी में 17 फरवरी व जोकिया में 18 फरवरी को राजस्व वसूली कैंप की तिथि निर्धारित की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...