आदित्यपुर, फरवरी 2 -- आदित्यपुर नगर निगम में शनिवार को नगर आयुक्त रवि प्रकाश के नेतृत्व में डिजिटल कार्यक्रम के लिए बैठक होगी। पीएम स्वनिधि योजना अंतर्गत ऋण प्राप्त कर चुके लाभान्वित पथ विक्रेताओं और उनके परिवार के सदस्यों को विभिन्न सरकारी योजना से जोड़ने के लिए निर्देश दिए गए। स्वनिधि से समृद्धि कार्यक्रम का आयोजन 2 से 8 फरवरी तक आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में शिविर लगाकर किया जाएगा। बैठक में वरुण चौधरी एलडीएम सरायकेला, डॉ. श्वेता, सिविल सर्जन कार्यालय, विकास कुमार, ललित महतो और सभी सीआरपी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...