अल्मोड़ा, फरवरी 20 -- जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने सचिव शचि शर्मा की अगुवाई में रानीखेत के खनिया और पाली नडुली में श्रमिक जागरूकता शिविर लगाया। लोगों को नालसा, कानूनी जागरूकता, मुफ्त कानूनी सहायता, लोक अदालत के लाभ, पोक्सो अधिनियम, श्रम विभाग व समाज कल्याण की योजनाएं, अधिकार मित्र की भूमिका, मौलिक अधिकार, मौलिक कर्तव्य आदि की जानकारी दी। यहां गोविन्दी बिष्ट, कंचन आर्या आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...