बेगुसराय, जनवरी 31 -- बछवाड़ा। गोविंदपुर-तीन पंचायत के मुरली टोल पुस्तकालय भवन में शुक्रवार को मनरेगा की ओर से शिविर लगाकर स्थानीय लाभुकों का जॉब कार्ड बनाया गया। मनरेगा के प्रोग्राम अधिकारी सुबोध कुमार ने बताया कि पीएम आवास योजना की सूची बनाए जाने में लाभुकों को जॉब कार्ड की जरूरत पड़ रही है। अबतक जॉब कार्ड से वंचित लाभुकों के जॉब कार्ड बनाने के लिए प्रत्येक पंचायत में शिविर की व्यवस्था की गई है। गोविंदपुर- तीन पंचायत में जॉब कार्ड बनाने के लिए आवास सहायक रंजीत कुमार, पंचायत रोजगार सेवक रूपेश कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर अजय कुमार व विकास मित्र विनीता कुमारी को ड्यूटी दी गई है। शिविर में उप मुखिया रूपम कुमारी समेत कई वार्ड सदस्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...