बिहारशरीफ, मई 26 -- शिविर लगाकर बनाये गये 2699 आयुष्मान कार्ड शेखपुरा, निज संवाददाता। जिले में विशेष अभियान के तहत लगाये गये शिविरों में अबतक 2699 आयुष्मान कार्ड बनाये गये। दूसरे दिन भी सभी प्रखंडों के पंचायत सरकार भवन , सामुदायिक भवन एवं अन्य सरकारी भवनों में शिविर लगाये गये। इस दौरान जिला व प्रखंडस्तरीय पदाधिकारियों ने शिविरों का जायजा लिया। पदाधिकारियों ने शिविर में मौजूद कर्मियों से उचित लाभुकों को योजना लाभ देने का निर्देश दिया। कहा कि सभी को निःशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं सुनिश्चित कराना सरकार की प्राथमिकताओं में शामिल है। इसलिए कार्ड बनाने में किसी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इधर, डीएम आरिफ अहसन ने आयुष्मान कार्ड बनाने में तेजी लाने का निर्देश कर्मियों को दिया है। जिले में विशेष अभियान 28 मई तक चलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की...