सीवान, मई 24 -- बड़हरिया। प्रखंड सभागार में आयुष्मान कार्ड का निर्माण को लेकर बैठक की गई। अध्यक्षता बीडीओ संदीप कुमार ने की। बैठक एक विशेष कैंप का आयोजन कर शत प्रतिशत आयुष्मान कार्ड के निर्माण कार्य को सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया।बैठक में बीपीआरओ सूरज कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून, बीपीएम नालिका रंजन झा, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ प्रभात कुमार सहित अन्य प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। बीडीओ ने दिशा निर्देश दिया कि पंचायतवार आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर एक शिविर का आयोजन कर कार्य को पूरा करना है। बीडीओ ने बताया कि आयुष्मान कार्ड उन गरीब आम जनता के लिए एक संजीवनी है जिसको पैसा के अभाव में जान चली जाती है। आयुष्मान कार्ड बन जाने से पांच लाख का इलाज मुफ्त होगा। कहा कि क्षेत्र के सभी लोगों को जागरूक कर ...