सीतापुर, नवम्बर 19 -- सीतापुर, संवाददाता। प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान भारत योजना के तहत पात्र लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने को लेकर सभी विकास खंडों में आगामी 29 नवंबर तक विशेष शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। यह शिविर मुख्य विकास अधिकारी प्रणता एश्वर्या के निर्देशों पर आयोजित किए जा रहे हैं। इस आशय की जानकारी देते हुए कार्यक्रम के नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डॉ. राजशेखर ने बताया कि इस संबंध में सभी सीएचसी अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वह 70 वर्ष से अधिक आयु के सभी वरिष्ठ और पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनवाएं। इन शिविरों में आशा कार्यकता, आशा संगिनी, सीएचओ एवं पंचायत सहायक सहयोगी की भूमिका में रहेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...