संतकबीरनगर, सितम्बर 10 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। समग्र शिक्षा, समेकित शिक्षा व चिकित्सा विभाग के सहयोग से मंगलवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र बेलहर कला पर दिव्यांग बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र निर्गत किए जाने के लिए चिन्हांकन शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 42 बच्चों की जांच की गई। शिविर में डा. एल सी यादव (अस्थि विशेषज्ञ), डा. मधुसूदन शर्मा (बाल रोग विशेषज्ञ), आर बी. गुप्ता (नेत्र विशेषज्ञ), डॉक्टर सुशील कुमार, खण्ड शिक्षा अधिकारी अनीता तिवारी, स्पेशल एजूकेटर डा.सुशील कुमार, फिजियोथैरेपिस्ट यतीन्द्र नाथ आर्य, पवन कुमार एवं जगदीश चौधरी द्वारा सहयोग किया गया। चिन्हकन शिविर में 42 बच्चों द्वारा प्रतिभाग किया गया जिसमें से 2 दृष्टि दिव्यांग बच्चों का, 3 अस्थि तथा 8 मानसिक मंदता से ग्रस्त बच्चों का दिव्यांगता प्रमाण पत्र विशेषज्ञ डॉक्टरों...