मोतिहारी, अप्रैल 16 -- तेतरिया (निसं)। प्रखंड के पुनास लहलादपुर पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य वद्यिालय लहलादपुर में मंगलवार को शक्षिा का अधिकार अधिनियम - 2009 के अंतर्गत 06 वर्ष से 14 वर्ष के अनामांकित बच्चों के नामांकन के लिये प्रवेशोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में बच्चों के साथ उनके माता-पिता अभिभावकों ने भाग लिया। वद्यिालय परिवार की ओर से सभी का स्वागत वद्यिालय प्रधान जयमंगल राम किया। इस मौके पर वद्यिालय के शक्षिक भूषण कुमार और हुलास बैठा के साथ सभी शक्षिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...